Friday, September 24, 2021

कोरोना से लड़ने की आशा

बात इतनी सी नहीं है जो 

यहीं ख़त्म हो जाएगी,

लड़ाई लम्बी है 

और दूर तक जाएगी 


मिटने लगी हैं वो सारी रेखाएँ

उन उपलब्धियों की,

जो खींची थी हमने

कई सदियों में 


गिरने लगी यूँ शानो शौक़त की दीवारें

इक छोटे से ही धक्के से,


सिमटी हुई हैं ज़िंदगी

यूँ कुछ दिवारों में,

झांकती हैं बाहर 

आशाओं के झरोखों से


ये आहट ही थी उन कदमों की 

जो आगे बढ़े हैं,

समेटने इस दुनिया को


इन कदमों से 

लड़ेंगे 

रोकेंगे

और जीतेंगे हम 

जो होंगे साथ दूर दूर होके ...

No comments:

Post a Comment