Friday, January 2, 2015

जिंदगी जीने की जद्दोजहद...

जिंदगी जीने की जद्दोजहद में हमने जीना सीखा ...
खड़े हुयें पैरों पे जब अपने हमने चलना सीखा ।
आगे बढ़ने की अपनी जिद्द पे ,
जो मिला ना आसमान तो हमने पैरों को जमीन पे रखना सीखा ।
हमने जानी अहमियत कुछ रिश्तों की जाने के बाद ,
और कुछ रिश्तों के साथ हमने जीना सीखा ।
हर कतरे को जोड़ा जो यूँ बिखरे थे यहां वहां ,
और बनाया यूँ आसियान अपना ...